स्कूल पहुंचाने का झांसा देकर ले गया एक कमरे में किया दुराचार, मुकदमा दर्ज
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी महिला ने गांव के ही तीन युवकों पर इसकी बेटी के साथ एक कमरे में बंद कर दुराचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया ।इस मामलें में पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है ।पीड़िता की मां का आरोप है कि इसकी बेटी सात सितंबर कि सुबह मारूफपुर स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी । पहाड़ीपुर खिरिया गांव के समीप पहुंची थी।तभी पीछे से आए गावं के ही अरुण यादव पुत्र देवेंद्र यादव ने जबरदस्ती अपने वाहक पर बैठा लिया । तथा कहां कि तुम्हे स्कूल छोड़ दूंगा। लेकिन स्कूल कि बजाय किसी अन्य जगह पर एक कमरे में लेकर गया।और अपने दो दोस्त हरिबंश यादव पुत्र बाबूलाल यादव और अविनाश यादव पुत्र अनिल यादव को कमरे के बाहर खड़ा कर जबरदस्ती मेरी पुत्री के साथ दुराचार किया ।इसके बाद मेरी पुत्री को डुमरी के पास छोड़ कर किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी देते हुए चला गया।इस मामलें में रामपुर पुलिस पीड़िता के मां के तहरीर पर उपरोक्त तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है ।