फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप, विधायक व भाजपा नेता पर भी कर चुका है अभद्र टिप्पणी
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। सोशल-मीडिया पर अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने नेवादा गोपालपुर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित मधुबन तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि बीते 31 अगस्त को गाँव के ही एक युवक द्वारा उसके एवं परिवार जनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी। इसके लिए सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म का सहारा लिया गया। पीड़ित द्वारा इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गयी थी। साक्ष्य के रूप में सोशल मीडिया पोस्ट की छाया-प्रति प्रस्तुत की गयी थी। अब मधुबन पुलिस सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जाँच में जुटी हुई है।
अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व रामध्यान सिंह निवासी नेवादा गोपालपुर मधुबन तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर गाँव के ही अनुपम तिवारी द्वारा अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है। बीते 31 अगस्त को की गयी टिप्पणी से उनके प्रतिष्ठा को काफी आघात पहुंचा है। रिश्तेदारों एवं उनके जानने वालों में इसे लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं। उनके परिवार के लोग इस घटना लेकर बीते एक सप्ताह से खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार पूर्व में भी कई बार आरोपी द्वारा ऐसी हरकत की जा चुकीं है।
विधायक व भाजपा नेता पर भी कर चुका है टिप्पणी…
मधुबन । पीड़ित ने बताया कि शिकायत करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। इससे पहले आरोपी द्वारा मधुबन विधायक रामविलास चौहान के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर कई अमर्यादित टिप्पणी की जा चुकीं है। भाजपा नेता भरत भैया के खिलाफ भी काफ़ी कुछ लिखा जा चूका है। ऐसे में पीड़ित ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में वह इस प्रकार की हरकत न करें।