अपना जिला

नगर पालिका ने 3 अरब 17 करोड़ 16 लाख रूपये का महा बजट पास

नगर के सर्वांगीर्ण विकास की रूप-रेखा तैयार, बनेगा टाउन हाल एवं डिजिटल लाईब्रेरी

पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सदन में पेश किया बजट-2025-26, सभासदों ने किया ध्वनिमत से पारित

नगर भर को सर्वसुविधासम्पन्न बनाने वाली योजनाओं पर होगा काम, पर्याप्त बजट का लक्ष्य निर्धारित-अरशद जमाल*

मऊनाथ भंजन। आज नगर पालिका परिषद के बैठक कक्ष में सत्र 2025-26 के बजट हेतु बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने की। इस बैठक में उन्होंने बोर्ड के समक्ष सत्र 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में नीहित पालिका की आय एवं व्यय का पूर्ण व्योरा पालिका के लेखाकार-त्रिलोकनाथ मिश्रा द्वारा पेश किया गया। यह बजट नगर क्षेत्र के समुचित विकास को दृष्टिगत रखते हुये बनाया गया है, जिसमें नगर के विकास हेतु सभी सम्भावित पहलुओं पर पैनी नजर रखी गयी है।

इस बजट में प्रत्येक मद में पर्याप्त धन को आवंटित करने का सार्थक प्रयास किया गया है जबकि उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विकास के सभी पहलुओं पर बिन्दुवार गहन चर्चा के बाद बजट से सम्बन्धित सभी प्रस्तावों को सभासदों ने जनकल्याण को दृष्टिगत रखते हुये ध्वनिमत से पारित कर दिया। अलबत्ता कुछ मुद्दों पर थोड़ी नोंक झोंक जरूर देखने को मिली। बोर्ड द्वारा पारित 3 अरब 17 करोड़ 16 लाख रूपये के इस भव्य बजट को नगर के निर्माण एवं विकास से जोड़ कर महा जनकल्याणकारी बजट के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी।

इस बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सदन को सम्बोधित करते हुये कहा कि नगर भर को सुविधासम्पन्न बनाने वाले प्रस्तावों को पारित कर आपने सराहनीय कार्य किया है। बोर्ड की इस बैठक में नियोजित योजनाओं के क्रियांवयन के प्रति पर्याप्त बजट के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। इससे विकास एंव निर्माण कार्याें में तेजी आयेगी।

उन्होंने बजट के सम्बन्ध में बात करते हुये कहा कि वार्षिक बजट वास्तव में बोर्ड के उस अनुमानित आय एवं व्यय के आंकड़े को कहते हैं जिसके द्वारा सम्बन्धित वर्ष में सभी मद एवं स्रोतों से प्राप्त होने वाली सम्भावित आय व व्यय का अनुमान लगाया जा सकता है। इसे जारी वर्ष की आय एवं व्यय से भी तुलना की जाती है तथा नये आय के स्रोतों को भी मद्देनजर रख कर अनुमानित व्यय का लेखा-जोखा तैयार कर लक्षित आय को पाने का लगातार प्रयास किया जाता है। इस प्रक्रिया को बजट कहते हैं। उन्होंने बताया कि यदि जब किसी मद में निर्धारित रूपये के आंकड़े से कम या अधिक धन की आवश्यकता पड़ती है तो पुनरीक्षित बजट के माध्यम से उस की पूर्ति की जाती है जो सदन द्वारा जारी वर्ष के बीच में ही लाया जा सकता है।

 

पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बजट को ध्वनिमत से पारित करने पर समस्त सभासदगण का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक अनुमानित बजट है जिसकी आय हेतु पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट के पारित होने से निःसंदेह बोर्ड विकास एवं जनहित के लक्ष्यों पर नयी उर्जा के साथ काम करेगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की उन्नति हमारे द्वारा बनायी जाने वाली विकास योजनाओं पर ही निर्भर करती है इसी लिये बोर्ड के उद्देश्यों में नगर का विकास एवं जनता की मूल सुविधायें सदैव वरीयता की पात्र रही हैं।

इस बजट में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2025-26 में विकास एवं निर्माण कार्याें पर आधारित लक्ष्य पर होने वाले अनुमानित व्यय के सम्बन्ध में जो प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये हैं उनमें मुख्य रूप से नगर भर मंे वर्ष में कम से कम 2 बार मुफ्त मेडिकल कैम्प लगवाने, नगर क्षेत्र स्थित सरकारी विद्यालयों की कायाकल्प करने, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत टाउन हाल निर्मित करने, नगर पालिका कार्यालय में फायर सिस्टम लगाने, मिर्जाहादीपुरा चौक से संस्कृत पाठशाला एवं ढेकुलिया घाट से संगत घाट व सारहू पुलिस चौकी से सांसद राजीव राय के कार्यालय तक, कोतवाली से सदर चौक होते हुये मिर्जाहादीपुरा चौक तक, सदर चौक से भेलीबाजार होते हुये बन्धे तक, आजमगढ़ से गाजीपुर तिराहे तक, मिजाहादीपुरा चौक से साबरी मस्जिद तक रोड पटरी निर्माण व सड़क सुधार करने, फ्रोजन मीट के लाइसेंस (एन.ओ.सी.) दिये जाने के इलावा अन्य प्रस्तावों में परिवार रजिस्टर के सम्बन्ध में प्रस्ताव ला कर नियम बनाने, होर्डिंग एवं विज्ञापनों पर शुल्क वृद्धि करने, ठेकेदारी हेतु नये रजिस्ट्रेशन की फीस व नवीनीकरण फीस में वृद्धि करने स्किल्ड कर्मचारियों के वेतनमान में वृद्धि करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहे। इसी प्रकार ऐसे कई अन्य जरूरी कार्यों को भी मूर्त रूप देने के लिये बोर्ड के कल्याणकारी उद्देश्यों पर व्यय किये जाने की योजना बनायी गयी है। इस दृष्टिकोण से भी जनकल्याणकारी मुद्दे विशेष रूप से बजट में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।

बैठक में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बोर्ड को आश्वस्त करते हुये कहा कि बोर्ड द्वारा पारित इस बजट के अनुरूप समस्त प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने हेतु पालिका परिवार संयुक्त रूप से जुटकर कार्य करेगा तथा नगरवासियों की हर प्रकार की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुये बोर्ड की हर मंशा को जमीन पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

बोर्ड की बैठक के अन्त में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के पिता हाजी बशीर अहमद एवं निर्भय प्रताप सिंह मी माता शारदा देवी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

बैठक में सभी सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, लेखाकार-त्रिलोकनाथ मिश्रा, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व राजीव कुमार शुक्ला, जलकल जेई-पंकज वर्मा, अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर, रमेशचन्द, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक कमलेश पाण्डेय, कर लिपिक अनित सिंह एवं अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *