भारत सरकार के 15वें वित्त आयोग से प्राप्त 30 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा
० जलकल, निर्माण एवं सफाई विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक मेंकार्यों की स्थिति की ली जानकारी
० गुणवत्ता के साथ संबद्ध सेकार्यों को पूरा करें ठेकेदार
० नगर को सभी क्षत्रों में आत्मनिर्भर बनाने हेतु नवीन योजनाओं पर करेंगे कार्य-पालिकाध्यक्ष
मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष कक्ष में नगर पालिका के जलकल, निर्माण एवं सफाई विभागों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक चेयरमैन अरशद जमाल की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुयी। इस बैठक में समुचे नगर में होने वाले सफाई, निर्माण, जलापूर्ति एवं प्रकाश से सम्बन्धित होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत 3 करोड़ रुपए सीएनडीएस को रेनी स्थित कचरा निस्तारण केंद्र में मिट्टी भराई के लिए दिया गया है। इसी प्रकार पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु नगर भर में 42 स्थानों पर नये अधिष्ठापित होने वाले 7.5 एचपी, 10 एचपी एवं 20 एचपी के नलकूपों के बारे में कार्यों की प्रगति सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में जिन उपकरणों एवं वस्तुओं के सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष ने गम्भीरतापूर्वक समीक्षा की उनमें 3 पोर्टेबुल काम्पैक्टर, डस्ट बिन, फागिंग मशीन, स्प्रेयर मशीन, चूना, मैलाथियान, मचछरमार दवा फागिंग मशीन, मच्छरमार दवा लार्वा, घास की दवा, मलेरिया आयल, कूडा डम्पिंग ग्राउण्ड पर आरसीसी ढलाई, 3 अदद डेड बाडी फ्रीजर के सम्बन्ध में कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा सम्बन्धित टेंडर के बारे में विस्तृत बात करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये।
निर्माण विभाग में 74 योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा में अधिकारियों जल्दी कार्य करने का निर्देश किया गया। जो ठीकदार अपना काम आरम्भ नहीं किए उनको नोटिस जारी करने को कहा गया।
4 स्थानों पर लाइट पोल लगाने के बारे में बैठक में बताया गया के सभी कार्य शुरू हो चुके है, जनवरी अंत तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
पालिकाध्यक्ष ने पुनः बुद्धवार को होने वाली इस समीक्षा बैठक में सम्बन्धित ठेकेदारों को भी सम्मिलित होने का निर्देश दिया है।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि शहर को सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिये पालिका को नये आयामों पर काम करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को शीघ्र पाने हेतु हम टीम के रूप में विकास एवं निर्माण के प्रति नवीन योजनाओं पर काम करेंगे।
उक्त समीक्षा बैठक में अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर व रमेशचन्द, जलकल जेई-पंकज वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, जलकल लिपिक कमलेश पाण्डेय, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय समेत मुहम्मद फैसल एवं अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।