अपना जिला

त्योहार क़रीब पालिका ने बैठक कर, साफ़ सफ़ाई की बनाई रणनीति

o रविदास ज्यन्ती एवं शब-ए-बारात के अवसर पर जलूस स्थलों एवं कबिस्तानों में की जा रही आवश्यक व्यवस्था-पालिकाध्यक्ष

मऊनाथ भंजन। रविदास ज्यन्ती एवं शब-ए-बारात को मद्देनजर रखते हुये पालिकाध्यक्ष कक्ष में नगर पालिका के जलकल, निर्माण एवं सफाई विभागों की एक समीक्षा बैठक अरशद जमाल की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुयी। आगामी त्योहारों को देखते हुये सफाई, प्रकाश एवं पथ व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये आम लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के संदर्भ में यह बैठक महत्वपूर्ण रही।

पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को रविदास ज्यंती के अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु 16 ऐसे स्थान चिन्हित किये गये हैं जहां से जलूस निकलता है या पूजा का कार्यक्रम होता है। इन स्थानों पर सभी प्रकार की सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा रास्तों की मरम्मत का कार्य अगले दो दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके इलावा भी सफाई, प्रकाश एवं निर्माण विभागों द्वारा सभी सम्बन्धित व्यवस्थाओं के साथ अन्य आवश्यक कार्य भी पालिका द्वारा समय से पूर्व पूर्ण करा लिये जायेंगे।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शब-ए-बारात के परिप्रेक्ष्य में नगर में कुल 42 स्थानों पर कब्रिस्तान चिन्हित किये गये हैं जिसमें शब-ए-बारात के दिन लोग रात में फातेहा पढ़ने जाते हैं। समीक्षा के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कब्रिस्तानों को जाने वाले अधिकतर मार्गाें को दुरूस्त कर दिया गया है जो अभी शेष रह गये हैं उन्हें भी दो दिनों के भीतर ठीक कर दिया जायेगा।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष द्वारा पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुये प्रकाश विभाग ने बताया कि जगह जगह लाइट लगाने का काम आरम्भ हो चुका है। दो दिनों के भीतर कब्रिस्तानों में भी रोशनी की पूर्ण व्यवस्था कर दी जायेगी ताकि फातेहा पढ़ने वालों के लिये आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा न हो।
इसी प्रकार सफाई विभाग ने अध्यक्ष जी को बताया कि कब्रिस्तानों के रास्तों में सफाई की व्यवस्था चल रही है। कब्रिस्तानों में अधिकतर लोग स्वयं ही सफाई करते हैं परन्तु कुछ कब्रिस्तानों में पालिका ही सफाई करती रही है। बावजूद इसके जहां आवश्यकता होगी वहां पर कब्रिस्तानों में भी पालिका स्तर से अगले दो दिनों में सफाई का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।उक्त दोनों त्योहारों के अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने समस्त नगरवासियों को बधाई देते देते हुये कहा कि नगर में रहने वाले सभी नागरिकों को हर सम्भव सारी सुविधायें उपलब्ध कराना नगर पालिका की जिम्मेदारी है। इस क्रम में नगर पालिका की पूरी टीम पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *