अपना जिला

सपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा सरकार बनने पर व्यापारी आयोग का होगा गठन

मऊ। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा के संगठन समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि व्यापारी हित, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध, समाजवादी पार्टी, 2022 में सरकार बनने पर सरकार द्वारा व्यापारियों की बेहतरी एवं संवैधानिक रूप से मजबूत करने के लिए व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख रुपए से 20 लाख करने आदि करने का फैसला तत्काल लिया जाएगा।

व्यापारियों के सहयोग से समाजवादी पार्टी की 2022 बनाने एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी व्यापार सभा, अपने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री संजय गर्ग जी के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 18 मंडलों में संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कार्य कर रही है।

इसी क्रम में आजमगढ़ मण्डल के मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में आयोजित संगठन समीक्षा बैठक में जिला कमेटी, समस्त विधान अध्यक्ष एवं महासचिवों की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष लाल बिहारी गुप्ता तथा संचालन तारिक अज़ीज़ अंसारी ने किया।

बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव, आजमगढ़ मण्डल के प्रभारी, बलिया नगर के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि आजमगढ़ मण्डल के तीनों जिले बलिया, मऊ तथा आजमगढ़ में समाजवादी व्यापार सभा के नेतृत्व में विधान सभाओं तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है, जिसके बाद इसी अगस्त माह के अंत में प्रत्येक जिलों में भव्य जिला व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष लाल बिहारी गुप्ता ने कहा कि जिला कमेटी द्वारा समस्त विधान सभाओं के प्रत्येक मुख्य बाजारों की सूची बनाकर इकाई अध्यक्ष बनाने का भी कार्य किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव कुद्दुस अंसारी, वाराणसी सपा जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, विशाल मद्धेशिया, अभिषेक मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया, अंकित वर्मा, मधुवन विधान सभा अध्यक्ष हरिराम गुप्ता व महासचिव रोशन मल्ल, घोसी विधानसभा अध्यक्ष संजय आर्य व महासचिव आशुतोष वर्मा, मोहम्मदाबाद गोहना विधान सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकर, मऊ सदर विधान सभा अध्यक्ष मनोज सोनकर व महासचिव मनीष मद्धेशिया, चंद्र किशोर पाण्डेय, विरेन्द्र चौहान, पंकज उपाध्याय, खुर्शीद अहमद, सलीम खान, अशोक गुप्ता, नेवाज नेता, अंकित मद्धेशिया, मनोज सोनकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *