मिसाल-ए-मऊ

किसान नेता की मेहनत लाई रंग, योगी ने दिया 99.62 करोड़

@आनन्द कुमार…

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने मऊ जनपद के लोगों के लिए एक खुशखबरी भरा संदेश दिया है। उन्होंने जनपद मऊ के मऊनाथ भंजन नगर में बाल निकेतन के पास मऊ व इंदारा स्टेशनों के मध्य 67/ 0 -1 पर रेलवे संपर्क संख्या 0/ बी पर 4 लेन रेल उपरगामी सेतु के निर्माण का हेतु रुपया 99 करोड़ 62 लाख 63000 की स्वीकृति दी है। जिसपर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने अपने सोशल मीडिया के पेज पर पोस्ट करके दिया है, लेकिन मऊ में घोसी उपचुनाव का मतगणना होने के कारण इसकी भनक मऊ के लोगों को नहीं लगी और जब सुबह से इसकी भनक लोगों को लगी तो वह सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दे रहे हैं। जबकि मऊ में होने वाले इस निर्माण का सबसे ज़्यादा श्रेय किसान नेता देव प्रकाश राय का है जो न तो एमपी हैं और ना ही एमएलए।
मऊ को मिले इस तोहफ़े को लेकर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अपने सोशल मीडिया के पेज ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दे रहे हैं। जनता कह रही योगी सरकार ने मऊ की इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर बहुत ही अच्छा काम किया है।
बताते चलें कि मऊ नगर के बाल निकेतन तिराहा के पास रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से और शहर से प्रतिदिन बहुत ज्यादा संख्या में ट्रेनों के गुजरने के कारण रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है, जिसको लेकर जाम लगा रहता है। इस मामले को लेकर लोक दल व किसान नेता देव प्रकाश राय ने हाईकोर्ट में रिट 3389/2018 दाखिल किया था, जिस पर चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने 04-05-2018 आदेश दिया था डीएम मऊ और वाराणसी डीआरएम रेलवे संयुक्त बैठक करके निर्णय करें कि वहां पर क्या निर्माण कार्य होगा। जिस पर 26-06-2018 को डीएम मऊ व डीआरएम वाराणसी की संयुक्त बैठक सम्बन्धित विभागों के साथ हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उपरगामी सेतु बनेगा। उसके बाद 21-07-2018 को जिलाधिकारी मऊ ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया कि ओवर ब्रिज के निर्माण में 296 अतिक्रमणियों को हटाना पड़ेगा, जो सरकारी निर्माण पर सरकारी भूमि पर हैं। तथा खर्च की लागत भी शासन को बताया। लेकिन लगभग 20 महीने तक इस पर जब सरकार का ध्यान नहीं गया तो, अदालत ने सरकार को इस मामले का पुनः संज्ञान लेने को कहा, 08-04-2020 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के पक्ष में निर्माण को लेकर यूपी सरकार की सहमति पत्र जारी किया गया, लेकिन कोई न कोई अड़चन की वजह से विलम्ब होता गया। जिसपर मुख्यमंत्री योगी ने 08-09-2023 को स्वीकृति प्रदान कर मऊ वासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने का तोहफा दिया है। जिस पर मऊ के लोग गौरवान्वित हैं।
किसान नेता देव प्रकाश राय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जनता की समस्या पर ध्यान देने के लिए बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं जो इस गंभीर विषय पर अपनी सहमति प्रदान किए। जबकि सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल उपरगामी सेतु का विरोध कर अण्डरपास की लगातार मांग कर रहे थे। लेकिन अब उनका मांग अधूरा रह गया।
ना सांसद, ना विधायक, ना मंत्री, लेकिन एक साधारण से किसान नेता देव प्रकाश राय ने लिखा पढ़ी करके लगभग एक अरब रुपए का जनहित का प्रोजेक्ट अदालत के माध्यम से सरकार से स्वीकृत करा लिया, यह बहुत बड़ी बात है। यह उन जनप्रतिनिधियों के मुंह पर करारा तमाचा भी है जो माननीय तो बने हैं लेकिन जनता के हित का कार्य नहीं कर पाते।
लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व किसान नेता देवप्रकाश राय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। लोगों को कहना है कि अब हम लोगों को एक गंभीर समस्या से मुक्ति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *