Uncategorized

मऊ के विधायक माफिया मोख्तार अंसारी गैंग के करीबी 42 व्यक्तियों के 45 शस्त्र लाइसेंस के निरस्त

मऊ। जिला प्रशासन ने मऊ के सदर विधायक माफिया मोख्तार अंसारी (आई0एस0 191) गैंग के सहयोगी/करीबी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए 42 व्यक्तियो के 45 लाइसेंसी शस्त्रो को निलम्बित कर दिया। निलंबन उपरांत शस्त्र थाने में जमा कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। जिसमें थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के 33 शस्त्र लाइसेंस थाना कोतवाली के 09 तथा थाना सरायलखन्सी के 03 शस्त्र लाइसेंस शामिल है। उल्लेखनीय है कि लाइसेंसी शस्त्र धारको के शस्त्र एवं क्रय किये गये कारतूसो के सत्यापन/जाचं हेतु निर्गत शासनादेश के अनुपालन में भिन्न-भिन्न तिथियो में लाइसेसं शस्त्रधारको के द्वारा क्रय किये गये कारतूसो के प्रयोग के सम्बन्ध में सत्यापन किया गया सत्यापन के क्रम में निर्धारित प्रारूप में शस्त्र धारको द्वारा अन्य सूचनाओं के साथ कारतूस के प्रयोग के सम्बन्ध में सूचनाये अंकित की गयी जिसमें कारतूस के प्रयोग के सम्बन्घ में अंकित किया गया कि क्रय किये गये कारतूसो में से कुछ कारतूस टेस्ट फायर/हर्ष फायर आदि में प्रयुक्त किये गये है खोखा कारतूस जमा करने के सम्बन्घ में बताये की जमा नही किया गया है, फायर के समय वही छोड़ दिया गया है शस्त्र लाइसेंस धारको द्वारा किये गए उक्त कार्य शासनादेश एवं शस्त्र लाइसेंस के नियम व शर्तो के उलंघन के श्रेणी में थे। मऊ प्रशासन के इस कार्यवाई से एक बार फिर जनपद सहित सूबे में हड़कम्प मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *