चर्चा मेंमऊ प्रशासन

शातिर अपराधियों पर चला मऊ पुलिस का हंटर, अंकुर राय पर 25 हजार का पुरस्कार

मऊ । जनपद में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ करने के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के अभियानों के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य द्वारा विभिन्न अभियोगों में वांछित कुल 07 शातिर अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया गया है तथा 08 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है जिसमें थाना कोपागंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 223/20 धारा 147, 148, 307, 308, 323, 324, 352, 336, 504, 506 भादवि में फरार वांछित अभियुक्तों क्रमशः-


1. अंकुर राय पुत्र स्व0 रामदरस राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ पर 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


2. मनीष राय पुत्र स्व0 विपिन विहारी राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ पर 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


3. अखण्ड प्रताप राय पुत्र अशोक राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ पर 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


4. दिव्यांशु राय पुत्र अरविंद राय निवासी काछीकला थाना कोपागंज मऊ पर 10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


वहीं थाना घोसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 251/20 धारा 153ए, 420, 429, 188, 269, 270, 273 भादवि, 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 व 7/8 पर्यावरण संरक्षण अधि0 में फरार वांछित अभियुक्तों क्रमशः-


5. फिरोज कुरैशी पुत्र हाजी इकबाल निवासी करीमुद्दीनपुर थाना घोसी मऊ पर 05 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


6. अनीस कुरैशी पुत्र हाजी इकबाल निवासी करीमुद्दीनपुर थाना घोसी मऊ पर 05 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


7. नसीम अहमद उर्फ भुल्लू पुत्र मुश्ताक निवासी करीमुद्दीनपुर थाना घोसी मऊ पर 05 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।


उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तार नही हो पा रहे हैं। उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित परिणाम जनक सूचना देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार घोषित धनराशि प्रदान किया जायेगा।


साथ ही साथ जनपद के विभिन्न थानों में कुल 08 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है जिनका विवरण निम्नवत है।


1. एचएस नं0 203ए जुल्फेकार पुत्र स्व0 यूसूफ निवासी बड़ागांव थाना घोसी मऊ।


2. एचएस नं0 71ए संदीप श्रीवास्तव पुत्र स्व0 प्रदीप श्रीवास्तव निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली मऊ।


3. एचएस नं0 72ए मतीउर्रहमान पुत्र स्व0 इखलाख अहमद निवासी मुगलपुरा थाना कोतवाली मऊ।


4. एचएस नं0 70ए मो0 जमीर पुत्र स्व0 सत्तार निवासी अमरपुरा थाना हलधरपुर मऊ।


5. एचएस नं0 68ए अखण्ड प्रताप राय पुत्र पुत्र अशोक राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ।


6. एचएस नं0 70ए अब्दुल मन्नान पुत्र मो0 दानिश निवासी युसुफाबाद थाना चिरैयाकोट मऊ।


7. एचएस नं0 204ए संजय मल्लाह पुत्र अमृत लाल निवासी बड़ागांव थाना घोसी मऊ।


8. एचएस नं0 73ए संजय यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी सिधवल थाना हलधरपुर मऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *