ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पीछे बैठी पुत्री घायल

मोहम्मदाबाद गोहना/मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना नगर मोहल्ला सैदपुर निवासी 60 वर्षीय मुन्ना कुरैशी जो अपनी लड़की को लेकर दो पहिया वाहन से शनिवार संध्या ससुराल जहानागंज जनपद आजमगढ़ जा रहा था कि मोहम्मदाबाद गोहना-आज़मगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित हरैया चट्टी के पास पीछे से आ रही एक चार पहिया वाहन ने इसके मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह वृद्ध उस चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया,जबकि मोटरसाइकिल पर बैठे हुए उसकी पुत्री को भी चोटें आयी।बाद में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी।परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। कुछ देर के पश्चात क्षेत्र की पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आजमगढ़ भेज दिया।रविवार को शव पोस्टमार्टम से उसके घर मोहम्मदाबाद गोहना नगर में आने के बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया।