इस खबर को न करें शेयर राज दूबे लखनऊ में मिला
3 जनवरी को घर से गायब राज दुबे 4 जनवरी को लखनऊ में राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन चौकी लखनऊ सिटी पर पुलिस को बरामद हुआ रात को मिलते ही परिजनों में काफी खुशी है। लखनऊ पुलिस ने मऊ पुलिस के माध्यम से वह परिजनों को राज की सूचना दे दी है।
आप सभी मित्रो से अनुरोध है की इसे खोजने में सहयोग करें 🙏🏻🙏🏻
नाम -राज दुबे
पिता- धनंजय दुबे
Mob- 9453888404
उम्र- 15 वर्ष (11वी कक्षा का क्षात्र है, रानीपुर जनता इंटर कालेज में पढ़ता है
पता – द्वारिकापुर पडरी,रानीपुर
राज दुबे घर से दिनांक03/01/2023 को,लगभग सायं 6pm पर घर से बरवां गांव के लिए निकले, देवेंद्र चौबे के घर पर बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए निकला था जिनका घर लगभग 500 मीटर दूर है। अब तक वापस घर नही आया है
पहनावा – नीला लोवर, भूरा जैकेट, पैर में हवाई चप्पल,और ब्लैक कलर की टार्च साथ में है।
अगर यह किशोर दिखे तो आप मोबाइल नंबर के अलावा स्थानीय किसी भी थाने पर भी सूचना दे सकते हैं।