Uncategorized

मऊ में 16 लाख की 101 गुमशुदा मोबाईल बरामद, साईबर सेल की सफरता

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल जनपद-मऊ को प्रार्थना पत्र के निस्तारण एवं गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल जनपद-मऊ द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 101 आवेदकगण के गुमशुदा 101 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रूपये है, जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईलफोन आज दिनांक-04.01.2023 को संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द किया गया।

बरामद मोबईलफोन-
1. रेडमी- 30
2. वीवो- 19
3. रियलमी- 16
4. ओप्पो- 14
5. सैमसंग- 10
6. इनफिनिक्स- 02
7. पोको- 03
8. टेक्नो- 01
9. अन्य- 06

बरामद करने वाली टीम का विवरण:-
01. मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया साइबर सेल जनपद-मऊ,
02. आरक्षी अनूप यादव साइबर सेल जनपद-मऊ,
03. आरक्षी प्रभात कुशवाहा साइबर सेल जनपद-मऊ,
04. महिला आरक्षी वन्दना पाण्डेय साइबर सेल जनपद-मऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *