MAU में आज मिले एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव, तीन फातिमा अस्पताल के कमर्चारी भी शामिल
मऊ। जनपद में कल शाम से आज तक एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें तीन फातिमा अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल है। अब संक्रमितों की संख्या 182 हो गई। जबकि तीन की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है और 87 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चले गये है। अब जनपद में 92 कोरोना के मरीज सक्रिय है।
अब जनपद में 85 कोरोना के मरीज सक्रिय है।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चन्द सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रेसवार्ता कर बताया। सीएमओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को आठ व मंगलवार को 58 लोगों की प्राप्त रिपोर्ट में से 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि कल शाम से आज तक जनपद 15 लोग पॉजिटिव निकले हैं। पॉजिटिव मिले मरीज शहर क्षेत्र के फातिमा अस्पताल के तीन, प्यारेपुरा निवासी पांच, राजाराम का पुरा निवासी दो, बेलौली निवासी तीन, अतरौली मधुबन निवासी एक व कलुआखास निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक भेजे गये सैम्पल 7879 में से 6554 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 6316 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और कूल 182 रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।


