लाकॅडाउन में सड़क पर चलने वाले सावधान, पुलिस की बढ़ी चौकसी
■ कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद मऊ पुलिस की कार्यवाही
मऊ । कारोना महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 06.07.20 को सुबह 8 बजे से दिनांक 07.07.20 को सुबह 8 बजे तक जनपद के समस्त 85 बैरियर प्वाइंट (30 हाटस्पाट एरिया) पर चेकिंग के दौरान 12 व्यक्तियों के विरूद्ध 02 अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 1678 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 87 वाहनों का चालान, 11 वाहन सीज तथा 3800 रुपये शमन शुल्क वसूले गये।
साथ ही साथ मास्क न लगाने वाले 81 व्यक्तियों से 04 हजार 900 रुपये जुर्माना व दोपहिया वाहन पर पिछली सीट पर यात्रा करने वाले 95 व्यक्तियों से 09 हजार 950 रुपये सहित कुल 14 हजार 850 रुपये जुर्माना वसूला गया। जनपद में भीड़-भाड़ वाले जगहों, बैंको, बाजारों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन कराया जा रहा है।

