अपना जिला

रोटरी क्लब का रक्तदान शिविर 05 को, आप भी कर सकते हैं ब्लड डोनेट

मऊ। रोटरी क्लब मऊ के वर्ष 2020-2021 के नए सत्र की पहली शुरुआत रोटरी नियमों के तहत 5 जुलाई 2020 को प्रातः 10:30 बजे से 2:00 बजे तक दिन-रविवार को नगर के शारदा नारायण हॉस्पिटल सहादतपुरा, मऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन करके किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष रो. डा. एच. एन. सिंह व सचिव रो. एडवोकेट प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि नवीन सत्र में रोटरी क्लब अपने सामाजिक सरोकारों की शुरूआत रक्तदान के माध्यम से करती है। उन्होंने मऊ के लोगों से अपील किया कि जो भी व्यक्ति रक्तदान करना चाहते हैं वे सचिव प्रदीप सिंह के मोबाइल नंबर 9415830883 पर सम्पर्क कर अपना नाम पता नोट करा सकते हैं या रक्तदान शिविर में शारदा नारायण अस्पताल के ब्लड बैंक में समय से उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा साथ ही उन्हें उनके रक्तदान का कार्ड भी दिया जाएगा जो वे समय पर प्रयोग कर सकते हैं या किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। अध्यक्ष व सचिव ने रक्तदाताओं से समय से उपस्थित होने की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *