Uncategorized

MAU में आज 13 कोरोना पॉजिटिव

(श्रीराम जायसवाल)

मऊ। जनपद में बुधवार की देर शाम को प्राप्त 292 रिपोर्ट में एक साथ 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि शेष 279 लोग नेगेटिव पाए गए।
जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में नगर के अस्तुपुरा मुहल्ले से 2, राजराम का पुरा से 7, ब्रह्मस्थान से 3 लोग व परदहां मिल रोड से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सभी लोगों का सैम्पल 4 व 8 जुलाई को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था। हालांकि सुकून देने वाली खबर यह रही कि पिछले 24 घण्टों में सात लोग इलाज के दौरान स्वस्थ हो गए।
आज का कोरोना मीटर
टोटल सैम्पल- 11058
टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 9216
टोटल निगेटिव – 8941
आज पॉजिटिव- 13
टोटल पॉजिटिव- 288
मृत्यु- 3
एक्टिव पॉजिटिव – 154
स्वस्थ- 131

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *