भाजपा सरकार में अफसर निरंकुश व बेलगाम नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ : धर्मेंद्र यादव
@ पवन कुमार पाण्डेय…
मधुबन । नगर पंचायत मधुबन स्थित शहीद स्मारक पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव का सपा नेताओं ने फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत सांसद ने अगस्त क्रांति के शहीदों को शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।तथा बेल्थरारोड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहां कि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंच रहा। अफसर निरंकुश एवं बेलगाम हो चुकें । पीड़ितों को न्याय के लिए महीनों तहसील और थानों का चक्कर काटना पड़ रहा है। बेटिया असुरक्षित है, बेरोजगार सड़को पर है। व्यापारी सरकार के गलत नीतियों के कारण अपने कारोबार बंद करने की दुविधा में पड़े है। इसके बाद भी भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहीं है। साम्प्रदायिकता की पोशक सरकार विकास का खोखला दावा करते हुए जनता को गुमराह कर रही है। लेकिन आगामी विधान सभा चुनाव में बुलडोजर बाबा को जबाब देने के लिए जनता तैयार बैठी है। इस दौरान सांसद घोसी राजीव राय, विधायक घोसी सुधाकर सिंह आदि ने भाजपा सरकार पर जमकर बरसा और आगामी समय में भाजपा का सूपड़ा साफ करने का दावा किया । इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष दुधनाथ यादव,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राजेंद्र मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामायन यादव, गुड्डू चौधरी, राजकुमार यादव, शैलेश यादव आदि रहें।