40 ग्राम पंचायतों को रेसियों के बावजूद भुगतान रहा शून्य, 8 ग्राम पंचायतों को रेसियों के विपरीत ब्लाक ने कर दिया लाखों रूपए का भुगतान
खबर विशेष…
० प्रधानों ने चेताया धांधली की शिकायत मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर करेंगे
@ पवन कुमार पाण्डेय
मधुबन/मऊ। स्थानीय ब्लाक कर्माचारियों के मिलीभगत के चलतें ब्लाक के 8 ग्राम पंचायतों को रेसियों के विपरीत लाखों रूपए का भुगतान कर दिया गया है । वहीं रेसियों के बावजूद ब्लाक के मनमाने कार्यों के कारण 40 ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं किया गया। भुगतान नहीं होने की दशा में प्रधानों के समक्ष विकास कार्यों को सम्पादित करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है । विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के 78 ग्राम पंचायतों में 60-40 के रेसियों से कार्य कराना सुनिश्चित है। तथा भुगतान के लिए 30 अगस्त को विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में बीडीओ और एकाउंटेंट के संयुक्त डिजिटल हस्ताक्षर से 1 करोड़ 73 लाख का शासन से एफटीओं के माध्यम से भुगतान कराना सुनिश्चित था। बावजूद इसके रेसियों को दरकिनार कर ब्लाक कर्मचारियों के मिलीभगत के चलतें अहिरूपुर 55 , ढढवल पटराव 52 ,कमलसागर 47,कंधरापुर 49, कुतुबपुर धनेवा 45, कुवंरपुरवा 46 ,महुंवी 56, उतराई 64 प्रतिशत का भुगतान किया गया ।जबकि दो वित्तीय वर्ष से विकास कार्यों को कराने के बाद भी ग्राम पंचायत भटिया , बेलौली भोजीपुर, लखनौर ,बस्ती वर्सी निधियाव, अम्मा भेलऊर, भवंरापुर, धर्मपुर बिशुनपुर, कटघराशंकर सहित 40 ग्राम पंचायतों का रेसियों होने तथा एफटीओं नहीं लगाने के कारण भुगतान शून्य रहा । इससे क्षुब्ध ग्राम प्रधान आनंद मल्ल, प्रधान प्रतिनिधि शुभम तिवारी , कुसुम चौरसिया ,परशुराम चौहान, घुरभारी कन्नौजिया, प्रधान प्रतिनिधि भोला कन्नौजिया, नखडू पासवान, राघवेंद्र आदि ने संयुक्त रूप से कहां कि लाखों रूपए का ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के बाद भी भुगतान शून्य है। कुछ चिन्हित ग्राम पंचायतों का रेसियों के विपरीत होने के बाद भी ब्लाक के मिलीभगत के चलतें भुगतान किया गया है । प्रधानों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। साथ ही चेताया कि इस धांधली की शिकायत मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर किया जायेगा।