अपना जिला

मधुबन सीओ बोले: अमन में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

@ पवन कुमार पाण्डेय…
मधुबन ।विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने पूरे दल-बल के साथ तहसील क्षेत्र के प्रमुख रास्तों पर फ्लैग मार्च किया। सीओ उमाशंकर उत्तम एवं तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस बल चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का संदेश दिया।तथा कहां कि भय मुक्त हो कर करें मतदान ।यदि कोई अमन में खलल डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है तथा लगातार अराजक तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई कर मतदाताओ को निष्पक्ष चुनाव का संदेश दे रही है। सीओ उमाशंकर उत्तम व तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया के साथ प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय के भारी फोर्स के साथ दरगाह सहित विभिन्न थाना अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । पुलिस टीम दुबारी अराजक तत्वों को चेताया कि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करतें हुए पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *