इनरव्हील क्लब की सदस्य गुरू शरणम् गच्छामि मनाया शिक्षक दिवस
मऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को इनरव्हील क्लब मऊ द्वारा मुन्नी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, सलाहाबाद मोड़ मऊ पर टीचर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने स्कूल को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ने स्कूल की प्रधानाध्यापक को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया।
वहाँ मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है। क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा स्कूल के शिक्षकों को अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ क्लब की शिक्षिका पेशे से जुड़ी सदस्याओं डॉ सुधा त्रिपाठी, डॉ रूचिका मिश्रा व अंजुला द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आशा खत्री, विद्या चौहान, डॉ रुचि, डॉ कंचन रितु अग्रवाल, ज्योति सिंह के अतिरिक्त स्कूल के समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे।