मऊ में ड्राइवर का बेटा बना IPL में KKR की टीम का नेट बॉलर
कहते है की पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, कुछ ऐसा ही हुआ वेदांत क्रिकेट क्लब पर अपने क्रिकेट का करियर की शुरुआत करने वाले अजीत कुमार का सपना था कि वो भी एक दिन इंडिया और आईपीएल IPL खेले। उन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए कोच सुन्दरम दुबे और सहयोगी मेराज खान ने सही साबित करने का मौका दिया। बताते चले की मऊ जिले की बीबीपुर परदहा ब्लॉक के निवासी अजित कुमार के पिता मऊ नगर पालिका के इओ के ड्राइवर लल्लन राम के तीसरे नंबर के बेटे है माता उषा देवी, भाई अरुण कुमार, वरुण कुमार, हरमोल कुमार का छोटे पर से खूब सपोर्ट प्यार मिला। बेहद गरीबी मे क्रिकेट मे करियर बनाने का सपना लेकर सन 2022 मे कोच सुन्दरम दुबे से आकर मिले और उनके मेहनत और जूनून को देख कर कोच सुन्दरम दुबे भी सपोर्ट किए। मगर रास्ते आसान नहीं थे अचानक बैक इंजरी हुई जिसमे काफ़ी पैसा और करीब 9 महीने क्रिकेट से दूर होना पड़ा। ज़ब ठीक हुए तो फिर दुबारा उसी जूनून से प्रैक्टिस चालू की घर की हालात ठीक नहीं होने के बावजूद भी पिता, माता और भाई ने साथ नहीं छोड़ा और अजीत को सपोर्ट करते रहे जैसे ही आईपीएल मे नेट बॉलर का ट्रायल आया तो मऊ के खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए वेदांत क्रिकेट क्लब के सहयोगी मेराज खान ने कोच सुन्दरम दुबे को फॉर्म भरने को बताया जिसके बाद अजीत कुमार को फॉर्म भर के ट्रायल दिलवाया.
कोलकाता मे इडेन गार्डन मे आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को बॉल डालने का मौका मिला
22 मार्च से शुरू हुए इस आईपीएल के केकेआर की टीम का मैच ज़ब ज़ब कोलकाता मे होगा उसके अजीत कुमार को नेट बॉलर के रूप मे इंटरनेशनल खिलाड़ियों को बॉलिंग रूप मे अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
कोच सुन्दरम दुबे खुद अजित कुमार को ले जाकर टीम के साथ ज्वाइन करवाया और उनके हर बुनियादी सुविधाओं कि व्यवस्था की और उनके परिवार को जानकारी दी जिसके बाद परिवार भावुक हो गया और खुश भी पिता के आँखों मे आँशु आगये बात बात करते करते।
कोच सुंदरम दुबे ने बताया की उनका क्लब चलाने का उद्देश्य बस एक ही कि मऊ जिले को क्रिकेट के पटल पर दर्शाना कि शहर छोटा है परन्तु टैलेंट कि कमी नहीं है यहाँ वेदांत क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ी अजित को फोन पर बधाइयाँ दे रहे है पूरा मऊ और वेदांत क्रिकेट क्लब और वेदांत परिवार उनके उज्जवल भविष्य का कामना करता है और वेदांत क्रिकेट क्लब का प्रयास रहता है कि हमेशा मऊ शहर के युवा खिलाड़ियों को किसी न किसी तरह से आगे ले जाना उसके लिए कोच ने पुरे जिले का धन्यवाद किया कि अगर आज जो भी हो रहा है वह जिले के लोगो के सहयोग और सपोर्ट से ही सम्भव हो पा रहा है और सभी मीडिया बन्धुओ का भी धन्यवाद कि उनका सहयोगी सपोर्ट आशीर्वाद वेदांत क्रिकेट क्लब के उभरते खिलाड़ियों को सहयोगी प्रदान करने मे रहता है।
बुधवार को प्रेक्टिस के दौरान अजीत ने मनीष पाण्डेय, रमन दीप सिंह और अजिक्य रहाणे को बॉल डाला।