कैंची धाम आकर अभिभूत हूँ – उपराष्ट्रपति
बाबा श्री नीब करौरी महाराज के दर्शन कर एक नई अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है –उपराष्ट्रपति
कैंची धाम आकर मुझे धार्मिकता, उदात्तता और आध्यात्मिकता के संगम का अनुभव हुआ है —उपराष्ट्रपति
बाबा श्री नीब करौरी महाराज द्वारा निर्धारित उच्चतम सिद्धांत सभी के लिए अनुकरणीय —उपराष्ट्रपति
भारत की 5000 साल की सांस्कृतिक विरासत दुनिया में बेमिसाल —-उपराष्ट्रपति
भारतीय संस्कृति वैश्विक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण स्थान रखती है—उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्री कैंची धाम में दर्शन किए, बाबा श्री नीब करौरी महाराज की वंदना की
प्रविष्टि तिथि: 30 MAY 2024 2:14PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ और डॉ सुदेश धनखड़ ने आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले में श्री कैंची धाम में परम पूज्य बाबा श्री नीब करौरी महाराज दर्शन किए और आश्रमवासियों के साथ समय व्यतीत किया। दर्शन के उपरांत उन्होने कहा की इस पवित्र जगह पर आकर मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना में बढ़ोतरी हुई है।
हिमालय की सुरम्य, शांत पर्वत श्रेणी के बीच विराजमान दिव्य कैंची धाम के दर्शन कर मन अभिभूत है!
परम पूज्य बाबा श्री नीब करौरी महाराज के आश्रम की आध्यात्मिक ऊर्जा से तन-मन में एक सकारात्मक शक्ति का प्रवाह हुआ, जो कि एक अद्वितीय अनुभव है!
प्रभु से प्रार्थना है कि सबको सुखी, समृद्ध… pic.twitter.com/k4IRgwRdwB
— Vice-President of India (@VPIndia) May 30, 2024
श्री कैंची धाम में ‘महाराज जी’ के दर्शन कर श्री धनखड़ ने कहा की इस जगह आकर उन्हें धार्मिकता, उदात्तता और आध्यात्मिकता के संगम का आभास हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा की “ये वो जगह है जहाँ ऐसे महापुरुष हुए हैं जिनके द्वारा निर्धारित उच्चतम सिद्धांत सभी के लिए अनुकरणीय हैं।”
भारत की उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि “भारत की 5000 साल की सांस्कृतिक विरासत दुनिया में बेमिसाल है और आज की वैश्विक समस्याओं के समाधान में भारतीय संस्कृति एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।”
Hon’ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar and Dr. Sudesh Dhankhar were welcomed by Lt. General Gurmit Singh Ji (Retd.), Hon’ble Governor of Uttarakhand, Shri Ganesh Joshi ji, Hon’ble Minister, Government of Uttarakhand and other dignitaries on their arrival in Haldwani,… pic.twitter.com/kANiUCE2YK
— Vice-President of India (@VPIndia) May 30, 2024
इससे पूर्व हल्द्वानी आगमन पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्ट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह जी एवं उत्तरखंड सरकार में माननीय मंत्री, श्री गणेश जोशी जी ने उनका स्वागत किया।