शोक संदेश

पालिका चेयरमैन अरशद जमाल के पिता का निधन

नगर पालिका परिषद मऊ के अध्यक्ष अरशद जमाल के पिता हाजी बशीर अहमद का मुख्तसर बीमारी के बाद 97 वर्ष की आयु में इंतेकाल हो गया है। उनके जनाजे की नमाज ईदगाह सहन छितनपुरा में रात 10.15 बजे होगी।
उनके निधन का समाचार सुनते ही लोगों ने उनके घर पंहुच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।

हाजी बशीर साहब की पैदाइश क़रीब साल 1928 में हुई थी। आपके वालिद शहर के मशहूर व मारूफ़ आलिमे दीन हज़रत हकीम मौलाना मुहम्मद फ़ारूक़ (मरहूम) थे।
आप लोग कुल 5 भाई और तीन बहनें थीं, जिनमें से अब हाजी फ़ैयाज़ अहमद सुमन और डॉक्टर न्याज़ अहमद साहब बाहयात हैं।

हाजी बशीर साहब की पूरी ज़िंदगी दीन और तब्लीग़ के काम में गुज़र गई। दिल्ली की तब्लीग़ी जमात और दारुलउलूम देवबंद के तमाम बड़े ज़िम्मेदारान व उलेमा हज़रात, जैसे मौलाना साद साहब से आपकी अच्छी जान पहचान थी।

दिसंबर 2017 में आपकी अहेलिया का इंतेक़ाल हो गया था। आपके तीन बेटे अरशद जमाल (चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, मऊ), अफ़ज़ल जमाल और मुहम्मद फ़ैसल और चार बेटियाँ हैं, जिनमें बड़ी बेटी का इंतेक़ाल सात साल पहले हो चुका है। मरहूम हाजी बशीर अपने पीछे भरा पूरा परिवार जिसमें 9 पोते-पोतियों और दो परपोतियों को छोड़ गए हैं।आपने 21 मार्च 2025 (जुमा) दोपहर क़रीब 3 बजे अपनी आख़री साँस ली।
हाजी बशीर साहब की जनाज़े की नमाज़ 21 मार्च रात 10:15 बजे छित्तनपुरा नई ईदगाह सहन में अदा किया जाएगा।

इंतेक़ाल की ख़बर सुनते ही शहर के सभी बड़े ज़िम्मेदारान ने घक पहुँचकर ख़िराजे अक़ीदत पेश की। तब्लीग़ी जमात के अमीर मौलाना शरीफ़ साहब, जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने फोन करके शोक व्यक्त किया। मुफ़्ती अनवर अली, मौलाना इफ़्तेख़ार साहब, मौलाना ख़ुर्शीद साहब, पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी, पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी, बसपा, धर्मप्रकाश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह, पूर्व ज़िलाध्यक्ष साधु यादव, व्यापारी, बुनकर, चिकित्सक, अधिवक्ता, साड़ी कारोबारी, पत्रकार, ठेकेदार, पालिका के अधिकारी कर्मचारी, सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा, सुभासपा, जनवादी पार्टी आदि दलों के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *