जो भी किसान चीनी मिल पर अपना गन्ना लेकर आए उनका गन्ना अवश्य क्रय करें, बेवजह किसी भी किसान को परेशान न करे : डीएम

@ रूपेन्द्र भारती घोसी से…
घोसी/मऊ। जनपद में कलेक्टर का चार्ज संभालते नवागत जिलाधिकारी अरूण कुमार भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन संबंधित कार्यों के साथ-साथ जनहित एवं जन सामान्य से जुड़े कार्यों के प्रति पूरे मुस्तैदी से तत्पर हैं सोमवार जिलाधिकारी द्वारा दोपहर 01ः30 बजे किसान सहकारी चीनी मिल घोसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी के साथ चीनी मिल के विभिन्न प्लांटो का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यहाँ पर प्रेक्षक हेतु गेस्ट हाउस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं जो भी किसान चीनी मिल पर अपना गन्ना लेकर आता है उनका गन्ना अवश्य क्रय करें, बेवजह किसी भी किसान को परेशान न करे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसानो के भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
उक्त अवसर पर जी0एम0 चीनी मिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।