अपना भारत

गांघीनगर में अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल द्वारा सम्मान कार्यक्रम संपन्न

गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधी नगर मे स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में डॉ सुनील कुमार क्षेत्रीय निदेशक श्री की अध्यक्षता किया गया।
इस कार्यक्रम में निकिता चौधरी साहित्यकार और शिक्षिका ने खूब सुन्दर रीति से संचालन किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना कुमारी हेतवी धर्मेंश भाई पटेल ने कथक नृत्य के साथ करने के बाद किया गया, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह सिंधा ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया गया था, कुमारी हेतवी पटेल का शाल ओढ़ाकर पुस्तक,और भारत माता की प्रतिमा से सम्मानित डॉ सुनील कुमार और शिव राम दास बापू के कर कमलों से किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ गुलाब चंद पटेल राज्य प्रभारी अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल, अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात, गांधीनगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी का अभिवादन किया गया और इन्हें डॉक्टरेट पदवी प्रदान किया गया, शाल ओढ़ाकर और गोल्ड मेडल पहनाकर पदवी प्रदान डॉ सुनील कुमार और कंचन रॉय महामंत्री अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल द्वारा भारत माता की प्रतिमा प्रदान करके सम्मानित किया गया था ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन सिंह सीधा का सम्मान शिव राम दास बापू ने शाल ओढ़ाकर सूर्य नारायण की प्रतिमा प्रदान करके सम्मानित किया गया था और डॉ गुलाब चंद पटेल जी गांधीनगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात के अध्यक्ष श्री और कोषाध्यक्ष कांति भाई पटेल एडवोकेट द्वारा शाल ओढ़ाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन सिंह सीधा का सम्मान किया गया था ।
इस कार्यक्रम में लक्ष्मी जोशी अध्यक्षा प्रायोंशा ट्रस्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं उसका सम्मान शाल ओढ़ाकर भारत माता की प्रतिमा अर्पित कर के निकिता चौधरी द्वारा किया गया था, सामाजिक कार्य कर ट्विंकल पटेल जी का सम्मान भी निकिता चौधरी के द्वारा किया गया था।
इस कार्यक्रम में निकिता चौधरी साहित्यकार और शिक्षिका का नव रत्न अवार्ड से शाल ओढ़ाकर डॉ सुनील कुमार द्वारा सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया था इस कार्यक्रम में बीजेपी गांधीनगर की प्रदेश महिला अध्यक्ष रेखा बहन रावल का सम्मान भारत माता की प्रतिमा और शाल ओढ़ाकर डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया था ।
इस कार्यक्रम में भरुच के स्कूल प्रिन्सिपल डॉ हरेंद्र सिंह नटवर सिंह सिंधा जी को डॉ सुनील कुमार जी निदेशक द्वारा शाल ओढ़ाकर डॉक्टरेट पदवी प्रदान किया गया था.
डॉ सुनील कुमार और शिव राम दास बापू ने प्रासंगिक उद्बोधन किया गया था। अंत में डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने सभी का आभार दर्शन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *