बात सेहत की

फातिमा अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत, सीएमओ ने किया उद्घाटन   

मऊ। फातिमा अस्पताल मऊ के ब्लड बैंक में लगी ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की बेहतरीन शुरूआत की गई। फातिमा अस्पताल की प्रशासिका सिस्टर रोसिया ने सीएमओ डाॅ नरेेश अग्रवाल को अंगवस्त्रम व बुके दे कर स्वागत किया। ब्लड कंपोनेंट उद्घाटन के लिए मऊ सीएमओ डाॅ नरेश अग्रवाल व अस्पताल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डाॅ जूड के द्वारा फीता काटकर की गई। डा0 नरेश अग्रवाल ने कहा कि फातिमा अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था से प्रसन्न हुए तथा फातिमा को सौ बेड का अतिरिक्त अस्पताल बनाने का निवेदन किया। उन्होने कहा कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट से मऊ ही नहीं आस-पडोस के जनपद के मरीजो को लाभ मिलेगा। उन्होने फातिमा अस्पताल का आपरेशन थियेटर, आईसीयू, एनआईसीयू, डायलसिस, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और अस्पताल व्यवस्था की सराहना की।
डाॅ जूड ने कहा कि इस ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत होने से एक यूनीट ब्लड से तीन मरीजों को ब्लड कंपोनेंट द्वारा नवजीवन प्रदान किया जा सकता है जिससे एनेमिया, डैगू, मलेरीया व शरीर में प्रोटीन की कमी रक्त के थक्का जमने में प्रयुक्त होने वाले कंपोनेंट तथा प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे मरीजों को बचाया जा सकता हैं। अन्त में फातिमा अस्पताल की प्रशासिका ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फातिमा लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। अस्पताल प्रशासिका व सभी लोगो को रक्तदान करने और मानवता के इस पुनीत कार्य से जुडने व बहुमूल्य जीवन बचाने में योगदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया।
इस शुभ अवसर पर अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज सिस्टर सुषमा के साथ सभी सिस्टर इंचार्ज, असी0 मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डाॅ ओ0पी0 सिंह, कंसलटेंट डाॅ रितेश कुमार अग्रवाल, डाॅ शशांक शेखर, डाॅ अफरोज अहमद, डाॅ अरून कुमार पाण्डेय व कर्मचारीगण मौजूद रहें। इस पुनीत कार्य पर रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्त दान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *