अदालत और साहब के बीच तू-तू, मैं-मैं के बाद जमकर मारपीट, पुलिस पंहुची
दुबारी/मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबारी के मनमन का पुरा में बुधवार की रात नौ बजे आपसी रंजिश को लेकर तू तू मैं मैं होते होते मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें एक पक्ष के तीन महिलाएं सहित एक युवक बुरी तरह चोटिल हो गए। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी दुबारी अजीत दूबे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में ले लिया तथा घायल पुरुष तथा महिलाओं को एंबुलेंस से सीएचसी फतहपुर मडांव भेजवाया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर पुलिस मेडिकल जांच कराते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
ग्राम पंचायत दुबारी के मनमन का पुरा निवासी अदालत यादव तथा साहब यादव के परिवार से पहले से पुरानी रंजिश चलती थी कि बुधवार की रात नौ बजे किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगा बात इतनी बढ़ गई कि अदालत यादव पुत्र मनमन, प्रेमचंद, धर्मेंद्र, हरिकेश पुत्रगण अदालत यादव ने घर में घुसकर साहब यादव उम्र 50 वर्ष, तेतरी देवी पत्नी विंध्याचल उम्र 70 वर्ष, माया देवी पत्नी कमलेश उम्र 35 वर्ष ,ज्ञांती देवी पत्नी साहब उम्र 45 वर्ष को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिये। इस मारपीट में साहब यादव को सीने तथा सिर में गंभीर चोट लगी तों वही तेतरी देवी का सिर फट गया है। माया देवी की बांह टूट गई है तों ज्ञांती देवी की पीठ तथा कमर पर चोटे आई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी चोटिल को एंबुलेंस से सीएचसी फतहपुर मडांव भर्ती कराते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई।इधर स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने साहब,तेतरी देवी एवं माया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस रात को ही हरिकेश पुत्र अदालत को गिरफ्तार कर लिया है।