‘रबी फसलों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन तकनीक’ विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई
मऊ। समस्तीपुर, बिहार से आए किसान रबी फसलों में गुणवत्ता बीज उत्पादन का ले रहे हैं प्रशिक्षण
समस्तीपुर, बिहार से आए 40 कृषकों ने भा.कृ.अनु.प. – राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर, मऊ में आयोजित दिनांक 20 से 24 जनवरी 2025 तक चलने वाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । निदेशक, डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में, ‘रबी फसलों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन तकनीक’ विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हो रही है । उन्होंने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, समस्तीपुर, बिहार के प्रतिनधि को पुष्प गुच्छ देकर समस्तीपुर से आए किसानों का स्वागत किया | कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी किसानों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए यह बताया कि समस्तीपुर, बिहार में अन्य खाद्यान्न फसलों के साथ मकई, सब्जी और गन्ने की खेती की जाती है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए फसलों के विविध नई प्रजाति लगाने के लिए प्रेरित किया तथा बीज प्रतिस्थापन दर के अनुरूप गुणवत्ता बीज उत्पादन पर भी ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए उन्होंने किसानों को प्रमुख खाद्यान्न फसलों में गुणवत्ता बीज उत्पादन के मूलभूत तकनीकों के बारे में बताया। बीज वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार ने बीज की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में किसानों से चर्चा की। बीज वैज्ञानिक डॉ कल्याणी कुमारी ने बीज परीक्षण के लिए भौतिक शुद्धता, अंकुरण, नमी और व्यवहार्यता आदि का निर्धारण करने वाले विधियों से किसानों को परिचित करवाया | प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ आलोक कुमार, डॉ पी शिवम्मा एवं डॉ पवित्रा वी कर रहे हैं ।