सरहद पर तैनात रहे वीर सपूतों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध गौरवांवित महसूस कर रही हूं : डा. सीता राय

रतनपुरा/ मऊ। भारतीय जनता पार्टी की नेत्री व निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सीता राय ने सैनिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक परमात्मा सिंह व रतनपुरा के मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, रमेश राय व प्रभाशंकर राय के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार पर रतनपुरा में जाकर सेना के रिटायर्ड फौजियों को राखी बांध उनसे प्रेम और भाईचारे के इस पर्व पर आशीर्वाद लिया। डा. सीता राय रतनपुरा में कैप्टन बृजनाथ सिंह, सीताराम चौहान, सार्जेन्ट नागेन्द्र सिंह सूबेदार कुबेरनाथ यादव, दहारी राम, सुब्बा राम, फुलचंद राम, हवलदार व लल्लन सिंह, हरदेव चौहान, जगत नारायण सिंह, सर्वजीत सिंह, सुरेश यादव, डॉ अभिमन्यु सिंह, मुन्ना यादव को रक्षा सूत्र बांध प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। डा. सीता राय ने इस अवसर पर कहा कि देश की सरहद पर तैनात रहे अपने माटी के वीर सपूतों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध गौरवांवित महसूस कर रही हूं। सभी सेना के जवानों ने डा. सीता राय को आशीर्वाद दिया।






