23 अगस्त को सावर्जनिक अवकाश, हाईकोर्ट के साथ सभी जनपद के न्यायालय रहेंगे बन्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक भी रहेगा। 23 अगस्त को सभी स्कूल कालेज व सरकारी कार्यालय व बैंक बंद रहेंगे। यह घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। कल्याण सिंह के निधन पर इलाहाबाद न्यायालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार एडमिनिस्ट्रेटिव ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 23 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ उच्च न्यायालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के समस्त अधीनस्थ जनपदों के सभी न्यायालय बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी न्यायालय का कार्य नहीं होगा।




