मिसाल-ए-मऊ

ICSSR में पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप में MAU के डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह का चयन

#Dr Dhirendra Pratap Singh

मऊ। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की अपनी अखिल भारतीय सूची जारी कर दी है। सूची में मऊ (Mau) जनपद के परदहां विकास खंड अंतर्गत अहिलाद गांव निवासी आज दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार बृजेश सिंह के पुत्र डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह (Dr Dhirendra Pratap Singh) का चयन पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए हुआ है। इसकी खबर मिलते ही घर में खुशियों का माहौल है।
डॉ. धीरेंद्र, प्रयागराज विश्वविद्यालय के प्रो. संतोष भदौरिया के निर्देशन में अपना शोधकार्य पूरा करेंगे। इस फेलोशिप के तहत डॉ. धीरेंद्र ‘इक्कीसवीं सदी में भोजपुरी भाषी लोकजीवन उत्तर प्रदेश के विशेष संदर्भ में’ विषय पर शोध कार्य करेंगे। धीरेंद्र को इसके पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नेट-जेआरएफ फेलोशिप भी मिल चुकी है। इसी फेलोशिप के अंतर्गत उन्होंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा से ‘इक्कीसवीं सदी की हिंदी कहानी और गांव’ विषय पर एम.फिल और प्रयागराज विश्वविद्यालय से ‘हिंदी कहानी में अभिव्यक्त समय और समाज’ विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त दिया है। 

आज अखबार में 13 जनवरी को प्रकाशित

इनके 15 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला सहित अन्य अकादमिक संस्थाओं में आयोजित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। आकाशवाणी, प्रयागराज और दूरदर्शन केंद्र मऊ से बतौर वार्ताकार जुड़ चुके हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट से तीन अनूदित और दो संपादित पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा canada सहित इन्हें कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। 
धीरेंद्र को पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप मिलने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए धीरेंद्र के माता-पिता ने कहा कि बेटे की यह सफलता बेहद सम्मान और उत्साह की बात है। परिवारजनों के लिए यह बेहद खुशी की बात है, उन्होंने कहा कि धीरेंद्र मऊ का नाम रौशन कर रहा है यह हम लोगों के लिए गौरवशाली क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *