अपना जिला

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय किसान गोष्ठी एवं मेला के समापन

मऊ। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय किसान गोष्ठी एवं मेला के समापन दिवस में गुरुवार को किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी पर तथा ग्राम पंचायत बहरवारपुर,विकासखंड रतनपुरा के कई कृषक प्रक्षेत्रों पर सफेद बैंगन, लहसुन, गोभी, टमाटर के खेती में मलचिंग, ड्रिप और रोग व्याधि नियंत्रण की विधियों की प्रायोगिक जानकारी प्रदान कराते हुए भ्रमण कराया गया। द्वितीय दिवस प्रशिक्षण सत्र में सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वैज्ञानिकों द्वारा नवीन फल स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट की खेती, पॉली हाउस में विपरीत मौसम में रोगमुक्त शाकभाजी उत्पादन के साथ कृषि से जुड़े अन्य कार्य यथा जैसे मुर्गी पालन, पशुपालन, दलहन, मसाला उत्पादन ,मशरूम उत्पादन पर वैज्ञानिक जानकारी दी गई तथा कृषि विज्ञान केंद्र स्थित पॉली हाउस और फसल प्रदर्शन क्षेत्र का कृषकों को अवलोकन कराते हुए खेती की प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष /वरिष्ठ वैज्ञानिक,डॉक्टर जितेंद्र कुशवाहा, डॉक्टर अंगद प्रसाद, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ हिमांशु राय, डॉ प्रशांत देव सिंह द्वारा किसानों को तकनीकी जानकारी दी गई। डॉ आकांक्षा सिंह, वैज्ञानिक, खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी द्वारा घरेलू उपयोग में खाद्य पदार्थों के उपयोग और बचे हुए छिलके इत्यादि से विभिन्न कॉस्मेटिक और पोषण सामग्री तैयार करने पर जानकारी दी गई। तदुपरांत ” देखो और सीखो” इसी सिद्धांत पर ग्राम पंचायत बहरवारपुर, विकास खंड रतनपुरा तथा अलीनगर, विकास खंड कोपागंज में शाकभाजी की खेती में ड्रिप सिंचाई का प्रयोग और अन्य उन्नतशील खेती का अवलोकन भी किसानों को कराया गया। उन्नतशील खेती को देखकर जनपद के किसान काफी उत्साहित हुए और फील्ड पर ही वैज्ञानिकों, विभागीय कर्मचारियों द्वारा टमाटर, मसालों की खेती में आ रहे समस्याओं जैसे कीट व्याधि के रासायनिक एवं जैविक नियंत्रण की विधियां भी बताई गई। भ्रमण कार्यक्रम में कृषक दल का नेतृत्व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के प्रभारी अरुण कुमार यादव द्वारा किया गया तथा साथ में वैज्ञानिकों के साथ विभागीय ब्लाक प्रभारी बालजीत यादव, सुनील कुमार गुप्ता सहित सैकड़ो कृषक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *