खास-मेहमान

सृष्टि बनी एक दिन के लिए डीएम सुनी जनसुनवाई, दिया निर्देश

o जिलाधिकारी के सहयोग से नामित जिलाधिकारी ने लोगों की सुनी समस्याएं एवं निस्तारण के दिए निर्देश

o तहसील सदर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
@ आनन्द कुमार
मऊ। उच्च पद पर बैठना ही बहुत बड़ा काम नहीं होता है। बल्कि उस पद पर बैठकर, कुछ ऐसा करते रहना, जिससे समाज में कुछ अलग नज़ीर बनें। लोगों को उससे प्रेरणा मिले ऐसे कार्य करते रहने वाले को उच्च पद पर आसीन व उस पद पर बैठे व्यक्ति को महान बनाता है। सरलता और सादगी से लबरेज़ मऊ जनपद के ज़िलाधिकारी प्रवीण मिश्र भी कुछ ऐसे ही अनोखे कार्य करते रहते हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
शनिवार को जनपद के सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन था। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जनमानस को जागरूक करने के लिए डीएवी इंटर कॉलेज की छात्रा सृष्टि सिंह को एक दिन के लिए जिलाधिकारी नामित कर कुर्सी सौंपी व उनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया।
नामित डीएम सृष्टि सिंह व जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने लोगों की समस्याओं को सुना। तहसील सदर में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 97 शिकायतें आई जिसमें से 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया एवं अन्य शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर 2 टीमों को भेजा गया। सबसे अधिक 46 राजस्व विभाग के एवं 18 शिकायत में पुलिस विभाग से संबंधित थी।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा एक-एक कर लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। नामित जिलाधिकारी सृष्टि सिंह द्वारा भी लोगों की समस्याओं को सुना गया जिसमें पंचायती राज विभाग, नलकूप विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई एवं जिलाधिकारी के सहयोग से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इसके पूर्व भी जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अपने कार्यालय के सेवा निर्वित हो रहे हैं कर्मचारियों के विदाई समारोह में हाथ जोड़कर जो सहृदयता विदाई दिया उसका कोई मोल नहीं इसके अलावा ज़िलाधिकारी थर्ड जेंडर को लेकर मुँह में काफ़ी कुछ कर रहे हैं और बदलाव के लिए हमेशा अपने मातहतों को प्रेरित करते रहते हैं ।

इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि भ्रूण हत्या एक अपराध है इसलिए गर्भावस्था के दौरान लिंग की जांच न कराए। समाज में जितना हक बेटों का है उतना बेटियों का भी है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित समस्त जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *