मिसाल-ए-मऊ

योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा जी आपसे कुछ निवेदन है!

माननीय कैबिनेट मंत्री एके शर्मा जी कल आप मऊ आ रहे हैं आपका स्वागत अभिनन्दन है।

मंत्री जी आपसे कुछ निवेदन है।
1- मंगलम जनता को कब समर्पित होगा!
2- बिजली विभाग की बिलिंग व्यवस्था में सुधार आप और योगी जी के राज में नहीं तो किसके राज में होगा!
3- पूरे नगर में बिजली के खंभे बेतरतीब और कहीं कहीं फ़ालतू लगे हैं, इंजीनियर विभाग में उसके लिए भी हैं या नहीं ! कब सुधार होगा!
4- आपके विभाग के कर्मचारियों के लिए बना पावर हाउस कालोनी की सड़क, भवन, पानी की टंकी जर्जर हालात में है। हालात ऐसे ही रहेंगे कि उसमें भी सुधार होगा!
5- बिजली विभाग के अरबों का भूखंड बीच शहर में फ़ालतू और जीर्ण शीर्ण अवस्था में है अगर विभाग वहाँ काम्पलेक्स बनवा दे तो विभाग का करोड़ों का आय भी होगा और हज़ारों लोगों को रोज़गार भी मिलेगा!
6- सही से विद्युत बिल का भुगतान करने वाले बहुत परेशान हैं विभाग के पास ऐसे ईमानदार उपभोक्ताओं के लिए क्या कार्य योजना है!
7- अभी भी विभाग का विद्युत चोरी के नाम पर लाखों का नुक़सान हो रहा है। ऐसे में असफल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आपका क्या माप दंड है!
8- शहर में अभी भी नव सृजित पालिकाओं मुहल्लों में सड़क, नाली व लाइट सफ़ाई का कोई विशेष बजट नहीं है कब तक!
9- आपसे जनता को बहुत ही उम्मीदें हैं चुकि आप दो बड़े विभागों के मंत्री हैं और यह आपका गृह जनपद भी है, आप बहुत कुछ कर भी रहे हैं। विकास और रोज़गार के लिए क्या आप द्वारा कोई ठोस कार्ययोजना है!
10- आपके शुभचिंतकों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन भाजपा के मूल और पुराने कार्यकर्ताओं की कम सुनी जा रही है इस और भी ध्यान देने की ज़रूरत है!

एके शर्मा के आगमन को लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया…

मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री का आगमन कल जनपद मऊ में होगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय ने बताया की नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश एके शर्मा का आगमन कल जनपद में हो रहा है।
मीडिया प्रभारी ने बताया की नगर एवं ऊर्जा मंत्री कल दोपहर दो बजे बड़ागांव स्थित मंगलम भवन में पहुंचेंगे जहां संभव जनसुनवाई के तहत स्थानीय शिकायतों की समीक्षा एवं समाधान किया जाएगा।
तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री अपने पैतृक निवास काझा खुर्द में रात्रि विश्राम करेंगे तथा अगले दिन खोरहट पम्प कैनाल पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभाग करेंगे।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *