लाॅक डाउन और भारत

BHU के सर सुंदर लाल हास्पिटल में OPD 10 अगस्त से चालू

बीएचयू के सर सुंदर लाल हास्पिटल में ओपीडी की सेवाएं 10 अगस्त से चालू होने जा रही है। यह खबर विशेषकर पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल कोरोना के चलते बंद चल रहा था। लेकिन अब ओपीडी की समस्त सेवाएं 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक एक दिन में एक ओपीडी में केवल 50 मरीज ही देखे जा सकेंगे। मरीज और उसके साथी को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी अनिवार्य है। गंभीर मरीजों का इलाज केवल इमरजेंसी में ही होगा। मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना जरूरी होगा। आइएमएस बीएचयू की साइट पर ओपीडी सुविधा का शेड्यूल उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *