बलिया में ताली व थाली बजाकर पत्रकारों ने जताया विरोध
० पेपर लीक कांड में गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई की मांग
० टाउन हाल से निकली जुलूस पहुंची कलक्ट्रेट
बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा लीक कांड में तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ चुका है। देश प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठन जिले से लेकर तहसील स्तर तक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को बलिया के पत्रकारों ने ताली व थाली बजाकर विरोध जताया।
शहर के क्रांति मैदान टाउन हाल से निकला जुलूस कासिम बाजर चौराहा, शहीद पार्क चौक, चौक-स्टेशन रोड, स्टेशन-चित्तु पांडेय चौराहा मार्ग, कचहरी रोड, टीडी कालेज चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। पत्रकारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। पत्रकारों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर का लिखा संविधान काम नहीं कर रहा, बल्कि बाबा योगी आदित्य नाथ का संविधान लागू हो गया है। कहा कि सच को उजागर करने पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जेल भेजा जा रहा है। बोले यह क्रांतिकारियों की धरती है जहां के वीरों ने अंग्रेजों के डीएम-एसपी को भगा दिया था। कहा कि पत्रकारों के हर कदम के साथ रहूंगा।
इस मौके पर संदीप सिंह, अखिलानंद तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय, करुणा सिंधू सिंह, अनिल अकेला, धन्नजय सिंह, मनोज चतुर्वेदी, राजेश ओझा, राजू दूबे, आशीष त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह, बब्बन यादव, मनोज राय हंस, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, रुपेश चौबे, रोहित चौबे आदि थे।