समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना हमारा लक्ष्य : विश्वनाथ

घोसी/मऊ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. के उपाध्यक्ष विश्वनाथ द्वारा जनपद मऊ में निगम द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास ) उमाशंकर वर्मा एवं कार्यवाहक सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के साथ निरीक्षण भवन मऊ में किया गया। समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष विश्वनाथ ने पाया कि शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ योजनाओं के सापेक्ष लक्ष्य की शर्ते पूरी नही हुई है। लॉन्ड्री एवं ड्राईक्लिंगव टेलरिंग शॉप योजना में अभी तक एक भी लाभार्थियों का चयन तक नही किया गया है जो चिंताजनक है। तो वहीं ऋण की वसूली की स्थिति भी असन्तोषजनक पाई गई। ऋण वसूली के लिए सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को इनके द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक के बाद निगम कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। तथा सूरजपुर में जन सम्पर्क कर योजनाओं के बारे में लोगो को बताया गया साथ ही निरीक्षण के बाद कोपागंज में भदसा मानोपुर, घोसी तहसील अंतर्गत लखीपुर विपिन के किराना स्टोर का सत्यापन किया गया। जो ठीक ढंग से चलती हुई पाई गई।
निरीक्षण के दौरान घोसी में योजनाओं से सम्बंधित एक इनके द्वारा प्रेस वार्ता भी की गई। प्रेस वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष विश्वनाथ ने बताया कि शासन द्वारा गरीबी उन्नमूलन व रोजगार के लिए अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए विशेष योजनाएं संचालित है इसका लाभ उठाने की आवश्यकता है। इसका लाभ उठाकर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से अपने को सुदृढ़ कर सकते हैं। पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना अंर्तगत पशुपालन, डेयरी उद्दोग, खाद एवं बीज की दुकान, मधुमक्खी पालन, टेन्ट हाउस, रेडीमेड गारमेन्ट आदि के लिए पन्द्रह लाख लागत तक वित्तीय सहयोग शासन द्वारा दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग अन्य बहुत सी योजनाएं लॉन्ड्री एवं ड्राईक्लिंग, टेलरिग शॉप, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं। अंत उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचना ही सरकार की प्राथमिकता है व उद्देश्य है।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा, सहायक प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, एकाउंटेंट, आर.वी.कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।