खेल-खिलाड़ी

कुश्ती में सब चले अपने-अपने दांव, कोई जीता, कोई हारा

मऊ। हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष पित्र विसर्जन के अवसर पर में स्व0 गुरू जगदीश सिंह की स्मृति में मण्डल स्तरीय कुश्ती चैम्पियन का आयेाजन सरवाॅ मऊ में किया गया। जिसमें आजमगढ़, बलिया व मऊ के भलया अखाड़ा व सरवा अखाड़ा के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि अखाड़े के लिए या पहलवानों के लिए कोई समस्या है तो उसका निदान त्वरित कराया जायेगा। कुश्ती के प्रकार 42 किग्रा में मुकेश सरवा प्रथम, विनीत स्टेडियम द्वितीय, 46 किग्रा में अभिषेक यादव सरवां प्रथम, मुन्ना रामपुर द्वितीय, 50 किग्रा  में हरिओम बलिया प्रथम, अनुज यादव आजमगढ़ द्वितीय़, 58किग्रा में गेालू कुमार बलिया प्रथम, रोहित चैहान स्टेडियम द्वितीय, 63 किग्राम आयुष्मान यादव आजमगढ़़, विकास दूबे स्टेडियम, 69 किग्रा में शिवम यादव आजमगढ़, अनिल यादव भलया, संजय बलिया सतपाल सरवा के बीच कुश्ती चली जिसमें सतपाल नें पटखनी दे दी। कमलेश गाजीपुर एवं विशाल सरवा पहलवान की कुश्ती चली जिसमें विशाल सरवा नें कुश्ती जीता। रामभवन आजमगढ़ एवं शिवम बसिया राम के बीच कुश्ती चली जिसमें शिवम नें बाजी मारी, सुजीत सरवा दीपू गाजीपुर जिसमें सुजीत सरवा नें बाजी मारी मारी, शिवम सरवा अभिषेक आजमगढ जिसमें अभिषेक ने बाजी मारी, सुमित पहलवान हरियाणा रामनरन यादव भलया के बीच कुश्ती चली जिसमें सुमित पहलवान बाजी मारी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाश्रय मौर्या, पवन सिंह, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, आलोक खरवार, शंकर पहलवान भलया, अरविन्द यादव, विजय प्रताप सिंह, रामजीत यादव, रजनीश राय, अशोक सिंह भाजपा नेता, हंसनाथ तिवारी, डा0अवधेश सिंह, रामाश्रय सिंह, मंगला सिंह, कमलेश्वर सिंह बिहार, राजीव जौहरी आदि लोग उपस्थित रहे।
सरवाॅ व्यायामशाला के प्रशिक्षक तेजबहादुर सिंह के द्वारा आये हुए सभी पहलवानों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373