अपना जिला

सर सैयद के कार्यों व कथनों को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है : शहाबुद्दीन

मऊ। सर सैयद डे समारोह का आयोजन रविवार को हुआ इसकी अध्यक्षता शहाबुद्दीन इंजीनियर ने की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद के कार्यों व कथनों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आये इश्तियाक अहमद सीनियर अधिवक्ता सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन ने कहा कि सर सैयद के कठिन दौर में किए गए कठिन परिश्रम का ही फल है कि आज एएमयू को देश की 10 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त हुआ है उन्होंने आगे सर सैयद के कथनों का उदाहरण देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केवल मुसलमानों के लिए नहीं बनाई गई है बल्कि सभी धर्म के लोगों के लिए समान रूप से अवसर प्रदान करती है। इस जनसभा को सलिम अंसारी पूर्व सांसद राज्यसभा, पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल, तय्यब पालकी चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने मुख्य रूप से संबोधित किया।
सचिव शाहिद सुमन ने बताया कि इस समारोह में एएमयू के पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्रों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी भाग लिया।

भाग लेने वालों में मुख्य रूप से अब्दुल सुबहान अलीग,
ओवैस तरफदार, इशरत कमाल एडवोकेट, मुस्तफा चमन,
जमील सेठ, डॉ नियाज़, हाजी फरीद, डॉ नूरुद्दीन, डॉ कैसर
फरहत कोठारी, डॉ मुसर्रत जहाँ, ज़ेबा गिरहस्त, उज़्मा परवीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *