बाइक सवार बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक से 3 लाख मूल्य के आभूषण छीन हुए फरार

घोसी/मऊ। घोसी कोतवाली के मानिकपुर असना पुलिया के पास पल्सर सवारतीन अपराधियों ने कपरियाडीह निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक मिश्रा की बुलेट मोटरसाइकिल को सोमवार को लगभग 1:45 बजे ओवर टेक कर उनको एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर रोक कर और असलहे से सिर पर वार कर उनके गले से कीमती सोने की चेन, दो अंगूठी के साथ कीमती घड़ी को छीन कर घोसी की तरफ भाग निकले। पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने उनकी कुल लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण लूट ले गये। पीड़ित ने बताया कि बदमाश उन्हें असलहे के बट से मारकर लहूलुहान भी कर दिया तथा सारा सामान छिनने के बाद बाइक की चाबी भी निकाल कर लेते गए और जब अपने बाइक के पास पहुंच गए और उसपर स्टार्ट कर कर बैठ गए तो उसके बाद मेरी चाबी फेंके। सूचना पाकर एएसपी टीएन त्रिपाठी, सीओ नरेश कुमार, कोतवाल संजीव द्विवेदी मौके पर पहुंच कर जांच करने के साथ पीड़ित का बयान लिया।