अपना जिला

कांग्रेस कमेटी के घोसी ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक नसीम अहमद ने किया

घोसी/मऊ। कांग्रेस कमेटी घोसी ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन रविवार को नगर के सर्वोदय कालेज के समीप पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयहिंद यादव, जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, राजमंगल यादव आदि की उपस्थिति में पूर्वविधायक नसीम अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें ब्लॉक एवं न्याय पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व विधायक नसीम अहमद ने कहा कि पार्टी के ब्लॉक कार्यालय खुलने से संगठन के कार्य को गति मिलेगी। कांग्रेस पार्टी ही देश को एकसूत्र में बांधने के साथ विकास कर सकती है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। मंहगाई से हर कोई परेशान है। पूर्व प्रमुख जयहिंद यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल पार्टी ही नहीं बल्कि यह एक विचारधारा है। जो समाज को जोड़ने के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज भी कांग्रेस किसी जाति और धर्म की पार्टी नहीं है यह सबको साथ लेकर चलने का काम करती है।
जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर हम सब आगामी चुनाव में मऊ इतिहास रचने जा रहे है।आप सभी हम सब की नेता बहन प्रियंका गांधी बाड्रा के निर्देशों के अनुसार पार्टी को बुथ स्तर पर मजबूत करे।आने वाला समय कांग्रेस का है।
घोसी विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान सुरक्षित है । हम सब की नेता प्रियंका गांधी जी एवं अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पुरे उत्तर प्रदेश के सभी ब्लाकों में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय खोले रहे हैं ।चुनाव निकट है इस लिए सभी कार्य कर्ता तन मन धन से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाये । घोसी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र दुर्गेडकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इंतेखाब आलम ,राजमंगल यादव ,पूर्वविधायक नसीम अहमद,रमेश पाण्डेय,धर्मेंद्र सिंह, विनोद , हरेंद्र ,सीयाराम यादव, रमेश , स्वामीनाथराय , बालकृष्ण, धर्मेंद्र, इशरत खान, अजय , आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *