मिसाल-ए-मऊ

15 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा अपना मऊ तिराहा, I Love Mau सेल्फी प्वाइंट भी

15 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा अपना मऊ तिराहा…

मऊ नगर के प्रमुख चौराहे एवं तिराहा के सुंदरीकरण की दिशा में नरईं बांध (गाजीपुर) तिराहा को मॉडल तिराहा बनाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी अरूण कुमार के दिशा निर्देशन में मऊ के चौराहे व तिराहे के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। मऊ नगर के ढेकुलिया घाट तिराहा पर अपना मऊ (apna mau) नाम से तिराहा विकसित किया जा रहा है। जिस पर आई लव मऊ (I love mau) का सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। मध्य में छोटा तालाब बन चुका है और लगभग निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। स्टैनस स्टील आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। कैंटीन बनाई जाएगी और फूल लगाते वृक्षारोपण कार्य कराते हुए सुंदर लाइट लगाकर हुए अब अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार 15 दिवस के अंदर अपना मऊ तिराहा तैयार हो जाएगा।

नरई बांध तिराहे पर लहराएगा 100 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा…

श्री त्रिभुवन ने बताया कि नरईबांध तिराहे पर 100 फीट की ऊंचाई पर भारतीय ध्वज फहराया जाएगा। झंडा लगाने का बेस के पिलर का बेस बन चुका है तथा 100 फीट ऊंचाई का पिलर भी आ चुका है। मूर्ति को मध्य में स्थानांतरित करने के लिए बेस का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। इस तिराहे में रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था होगी। इस तिराहे को चौड़ीकरण करने हेतु पुलिस बूथ ट्रांसफार्मर आदि हटाया जाएगा।

एलईडी स्क्रीन पर लोगों को दी जाएगी योजनाओं और यातायात की जानकारी…

श्री त्रिभुवन ने बताया कि नरई बांध तिराहे पर एक तरफ एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें योजनाओं संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही यातायात के विषय में भी लोगों को समझाया जाएगा।

मिर्जाहादीपुरा चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान तैयार ग्लोब के साथ होगा तिरंगा…

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण की दिशा में मिर्जाहादीपुरा चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान बनाया गया, प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है अति शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा जिसकी निम्न विशेषताएं हैं।
(1) चौराहे के मध्य में एक ग्लोब होगा जो तिरंगा होगा.
(2) इस ग्लोब के चारों तरफ रंगीन लाइट लगेंगी.
(3) सड़क के किनारे यात्रियों के चलने के लिए पैदल रास्ता बनाया जाएगा जो रंगीन इंटरलॉकिंग ईटों से बना होगा.
(4) सड़क के किनारे सुंदर लाइटे होंगी जिस पर तिरंगा लाइटें भी लगेंगी।

मुंशीपुरा ओवर ब्रिज के नीचे हो रहा है सुंदर पेंटिंग…

मुंशीपुरा पुल के नीचे सुंदर पेंटिंग का कार्य कराने के साथ लोगों की सुरक्षा हेतु जन सहयोग से एक पुलिस बूथ बनाया जाएगा .जिसके स्थल का निरीक्षण किया गया और सुंदर पेंटिंग का कार्य भी देखा गया।

One thought on “15 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा अपना मऊ तिराहा, I Love Mau सेल्फी प्वाइंट भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *