अपना जिला

घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष ने दिया रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के नाम ज्ञापन

7 दिसंबर की देर शाम घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने दिल्ली जाकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन/अध्यक्ष के नाम उनके पी, आर, ओ, श्री ओमप्रकाश को चेयरमैन की अनुपस्थिति में दिया, बताते चले कि शाम सात बजे मिलने का प्रोटोकाल था लेकिन किन्ही कारणों से मुलाकात न होने से पी, आर, ओ, को 4 सूत्रीय ज्ञापन देना पड़ा,, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय लगातार अधिकारीयों से संपर्क बनाए हैं कि इस आमान परिवर्तन का कार्य अति शीघ्र पूर्ण हो और ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाय , बताते चले कि घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने दोहरीघाट में टर्मिनल एवं वाशिंग फिट और मॉल गोदाम बनाने की बात कही एवं इस ट्रेक को इंदारा से मऊ जाने वाली ट्रेक से जोड़ने की बात कही एवं अति शीघ्र कार्य पूर्ण करके छपरा,, वाराणसी,, दिल्ली,,, मुंबई तक की ट्रेनों का संचालन करने की बात कही,
और चेतावनी भी दी कि यदि मार्च 2022 तक आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण करके ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो घोसी संघर्ष समिति घोसी धरना प्रदर्शन, आंदोलन, भूख हड़ताल एवं रेल रोको आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगी, क्योंकि घोसी संघर्ष समिति घोसी का उद्देश्य है जनमानस की सेवा करना एवं घोसी के विकास के लिए सदैव तत्पर है, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि कार्यों में आने वाली किसी भी प्रकार की दिक्कत का डट कर सामना किया जाएगा और सभी परेशानियों को दूर किया जाएगा, घोसी संघर्ष समिति घोसी घोसी की तरक्की के लिए तैयार है , अभी तो रेलवे की लड़ाई जारी है फिर आगे तो अभी बहुत सी लड़ाई जारी रहेगी जिससे घोसी को सुंदर, साफ, बनाया जा सके,घोसी संघर्ष समिति घोसी के सहयोगी साथी संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जियाउद्दीन खान, बदरूल इस्लाम, महामंत्री खुर्शीद खान, नौशाद खान, राजेश सिंह, हरेंद्र चौरसिया, राजेश जायसवाल, राजेश साहनी, भोला विश्वकर्मा, आशीष पांडेय, सतीष यादव, सुधाकर यादव, रशीद अहमद, सहित हजारों लोग सदैव घोड़ा संघर्ष समिति घोसी के साथ लगे रहते हैं, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि जब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *