मऊ में ABVP ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा
मऊ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर स्थित रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी से भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया।
जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री मयंक राय, प्रांत के धर्म जागरण प्रमुख तारकेश्वर, विभाग संगठन मंत्री अनूप भारत, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य प्रशांत त्रिपाठी, विभाग संयोजक शशिकांत मंगलम सहित जिले के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं , सामाजिक संगठनों व आम जनमानस सम्मिलित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 7 वर्षों से यह भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है सामाजिक संगठनों व आम जनमानस द्वारा तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा किया गया।
अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप जो की राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है इस अमृत काल में अमृत लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रत्येक में राष्ट्रीयता की भावना का विकास कर भाईचारे ,एकता और बंधुता की भावना के साथ राष्ट्र के विकास और उत्थान में देश की अखंडता को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही है।
धर्म जागरण प्रमुख तारकेश्वर शाही ने कहा कि राष्ट्रीयता की भावना प्रत्येक के भीतर जागृत कर उन्हें राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करना है जिससे विकसित भारत का लक्ष्य निश्चित हो सके और अमृतकाल के पंच प्रण को पूरा कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।
विभाग संगठन मंत्री अनूप भारत ने कहा की यह तिरंगा यात्रा पूर्वांचल का वह तिरंगा यात्रा है जो अनुशासन एकता और और भाईचारे के साथ राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करता है| भारत की आजादी के लिए बलिदान हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा यह तिरंगा यात्रा न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की स्वीकृति का प्रतीक है ।
इस अवसर पर जिला संयोजक अनन्या शर्मा ,प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख वीना गुप्ता, जिला प्रमुख विशाल जायसवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम दुबे, आदित्य पांडे, अविनाश गुप्ता, सूर्या सिंह, विनायक त्रिपाठी, प्रज्ञा मिश्रा, स्नेहा पाण्डेय,आयुष, आराधना तिवारी, रिया कौशिक,सत्यम, वेदांत, अब्दुल, विपुल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।