69000 शिक्षक भर्ती के लिए जिला आवंटन जारी, काउंसलिंग कल से, यहां देखें मेरिट लिस्ट
प्रयागराज : 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जिला आवंटन सोमवार रात 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जारी कर दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार दोपहर में ही 75 जिलों की लिस्ट जारी करने की तैयारी की थी। लेकिन उत्तरमाला से जुड़े विवाद की सुनवाई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होने के कारण इसे जारी नहीं किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की निगाहें हाईकोर्ट के आदेश पर लगी थीं। वे लिस्ट जारी होने से पहले आश्वस्त हो लेना चाहते थे कि कहीं भर्ती प्रक्रिया स्थगित तो नहीं कर दी गई।
मेरिट लिस्ट यहां देखें 69000 UP Assistant Teacher Recruitment 2020
शाम को जब कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया तो उसके बाद लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई। इसी सूची के आधार पर अभ्यर्थी जिलों में 3 से 6 जून तक काउंसलिंग कराएंगे। इस संबंध में मंगलवार को महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद सभी बीएसए से वीडियो कान्फ्रेसिंग भी कर सकते हैं। आवंटन सूची में 69,000 पदों के सापेक्ष 67,867 अभ्यर्थियों के नाम है। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या में नहीं मिलने के कारण इस वर्ग के लिए आरक्षित 1,133 पद खाली रह गए।



