लाॅकडाउन में किसी भी तरह का नहीं है छूटः जिलाधिकारी
■ 110 की कोरोना जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जनपद में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये लोगों की जांच सेम्पल 160 भेजा गया था। जिसमें 110 की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गयी है और अन्य शेष बचे सेंपल भी जल्द ही आ जायेगा। राहत की बात यह है कि उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 110 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। कहा कि जनपद में एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं मिला है यह ईश्वर की कृपा है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन जैसे चल रहा है उसी तरह चलता रहेगा, इसमें किसी भी तरह का छुट नहीं दिया गया है और जो व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बाहर घूमते हुए दिखायी देेगा तो निश्चित रुप से उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

