अपना जिला

अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटकती मिला शव

मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर गांव में सोमवार की अलसुबह एक 62 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में  पेड़ पर लटकते हुए शव मिला। शव को पेड़ पर लटकते हुए देख गांव में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना गांव वालों ने तत्काल पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह हत्या की आशंका जताने लगे। मृतक के पुत्र ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने तहरीर दी है। तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या खुदकुशी की गुत्थी सुलझेगी।
जानकारी के मुताबिक मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर गांव निवासी विश्वभर मिश्र 65 वर्ष की सोमवार की अलसुबह लटकटा नीम के पेड़ पर शव मिलने से क्षेत्र में गांव में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना जब परिजनों को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देख हत्या की आशंका जताने लगे। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजीश है और वह कई दिनों से घर के बाहर घूम रहे थे। आज तड़के सुबह 3.30 बजे जब उसके पिता बाहर शौच के लिए निकले और काफी देर तक वापस नहीं आये। शक होने पर वह खेत की ओर गया और देखा कि उसके पिता रस्सी के सहारे नीम के पेड़ पर लटके थे और उनकी मौत हो चुकी थी और उसने देखा कि कुछ लोग वहां से भाग भी रहे थे। उसने जब-जोर से चिल्लाना शुरु किया तो आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मृतका के पुत्र की तहरीर पर वृद्ध की मौत के कारणों की जांच-पड़ताल में जुट गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या खुदकुशी की गुत्थी सुलझेगी।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या खुदकुशी की गुत्थी सुलझेगीः एसपी

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज सुबह 5 बजे पेड़ पर एक वृ़द्ध का लटकते हुए शव की सूचना मिली थी औ परिजनों द्वारा आरोप लगाया कि है उसके पिता की हत्याकर शव को पेड़ पर लटाने की आशंका जताया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही हत्या या खुदकुशी है यह रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *