पुण्य स्मरण

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर बताई गाथा

मऊ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जनपद कार्यालय पर दी श्रद्धांजलि। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती पर वृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके आदर्श व सिद्धांत हर पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महान राष्ट्रवादी चिंतक, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर जनपद के सभी कार्यकर्ता शत-शत नमन करते हैं।
सशक्त भारतवर्ष के निर्माण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।
वर्ष 1901 में तत्कालीन कलकत्ता (कोलकाता) में पैदा हुए मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था। उन्होंने ही कश्मीर को लेकर ”नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा भी दिया था। लगातार दूसरी बार केंद्र में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।

वहीं लोकसभा के संयोजक मुन्ना दूबे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने जो योगदान दिया, उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा ।श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपने जीवन से सिखाया कि राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं होता। चाहे कश्मीर हो या फिर बंगाल,डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो विराट योगदान दिया, उसके हम सदैव ऋणी रहेंगे।

भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पहली औद्योगिक नीति की नींव रख भारत की प्रगति के मार्ग प्रशस्त किए। डॉ. मुखर्जी का राष्ट्र-समर्पण और दूरदर्शिता हमें सदैव मार्गदर्शन देगी. देश के ऐसे महान सपूत की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
इस अवसर पर रामाश्रय मौर्य नूपुर अग्रवाल मयंक मद्धेशिया अभिषेक राय पुनीत यादव नीरज राही विनोद गुप्ता अवधेश सोनकर ज्योति सिंह जयनिल यादव सुभाष मौर्य शिव चौहान राधेश्याम अरविंद मिश्रा ऋषभ महाजन अमरनाथ सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *