जानिये कौन कौन से छात्र बने जिला टॉपर
● हाईस्कूल की नन्दिनी यादव व इंटरमीडिएट की नेहा यादव बनी जिला टॉपर
● दूसरे स्थान पर रहें हाईस्कूल के चंद्रप्रकाश यादव व इंटर की सोनम मद्धेशिया
मऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में जनपद की छात्राओं ने अव्वल मुकाम हासिल कर अपने परिजनों एवं गुरुजनों की मुरीद बन गई। चचाईपार स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज की हाइस्कूल की छात्रा नंदिनी यादव जहां जिला टॉपर रहीं। वहीं हलधरपुर के दीपदेव कॉलेज की नेहा यादव ने भी 12वीं में जिला टॉपर किया। इसी प्रकार संत कबीर कॉलेज के ही हाईस्कूल छात्र चंद्रप्रकाश यादव तथा हरिवंश मल्ल कॉलेज की सोनम मद्धेशिया ने इंटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Pages: 1 2

