भाजपा नेता मयंक ने कार्ड धारकों से अवैध वसूली करने को लेकर एसपी से किया शिकायत
मऊ। भाजपा के नगर अध्यक्ष मयंक मद्धेशिया ने पुलिस अधीक्षक मऊ को पत्र लिख कर कहा है कि वार्ड नंबर 16 ख्वाजा जहांपुर के खालसा उत्तर टोला में राशन कार्ड से कटे नाम को जोड़ने के नाम पर कार्ड धारकों से रिंकू सोनकर पुत्र ढूंन घुन सोनकर निवासी मठिया टोला थाना कोतवाली मऊ जो कार्डधारकों से राशन कार्ड के नाम पर 100 रू से 150 रू वसूली कर रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त कोटेदार गैर कानूनी ढंग से अवैध वसूली करने वाले उपरोक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही जनहित में करना अति आवश्यक है।

